कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले ग्राम खोंकर में मारपीट का मामला सामने आया है मारपीट करने वाले युवकों ने अपने पड़ोसी पर बहू को भगवाने का आरोप लगाया है पुलिस ने मामले में फरियादी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
फरियादिया ममता जाटव पत्नी साहब सिंह जाटव 36 वर्ष्निवासी ग्राम खोंकर ने बताया कि बीते रोज रात करीब 9 बजे उसका पति साहब सिंह घर के बाहर बैठा था तभी हमारे गांव का जोखू जाटव व उसका लड़का गोविंद जाटव आए और बोले कि तूने हमारी बहु भगवाई है जिस पर मेरे पति ने इंकार कर दिया जिस पर गोंविंद ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जैसेकृतैसे मैं हमले से बचा तो जोखू ने लाठियों से हमला कर दिया जिससे शरीर में जगहकृजगह चोट आई मारपीट होते देख मेरा देवर अमरसिंह आया तो उसकी भी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर भाग गए घटना के बाद हम थाने पहुंचे और मामले में केस दर्ज करवाया।
0 comments:
Post a Comment