कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली रन्नौद नगर परिषद के समाज सेवी नितिन जाट को विश्व हिन्दूपरिषद बजरंग दल द्वारा षिवपुरी जिला गौ सेवा प्रमूख बनाये गये समाज सेवी नितिन जाट रन्नौद को विष्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा जिला गौ सेवा प्रमुख बनाये जाने पर लोगो ने बधाईयां दी है।
बधाई देने वालों में - हरीष भार्गव, शीलकुमार यादव, विषोक व्यास, जयकुमार झा, राजकुमार भार्गव, शाकिर खान, रोहित वैष्णव, राजेन्द्र धाकड़, दिनेष गुप्ता, नीरज भार्गव, राजेष मित्तल, किषन यादव, देवेन्द्र शर्मा, सूरज गुप्ता, घनष्याम शर्मा, ध्रुव यादव, मनीष गौड़, गोपाल कोली सहित अनेक लोगो ने बधाईयां दी है।
0 comments:
Post a Comment