शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने जिला एवं जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु पीठासीन एवं सहायक पीठासीन अधिकारियों को नियुक्त किया है। उक्त अधिकारी 27 जुलाई को प्रथम चरण एवं 28 जुलाई को द्वितीय चरण के लिए जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के सम्मिलन तथा 29 जुलाई को जिला पंचायत के अध्यक्ष अथवा उपाध्यक्ष के सम्मिलन संबंधी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करेंगे।
जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए प्रथम चरण 27 जुलाई को आयोजित सम्मिलन में जनपद पंचायत खनियाधाना के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर अंकुर गुप्ता एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार खनियाधाना श्रीमती रूचि अग्रवाल, जनपद पंचायत बदरवास के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार बदरवास प्रदीप भार्गव, जनपद पंचायत पिछोर के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पिछोर बिजेन्द्र सिंह यादव एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में तहसीलदार पिछोर अखिलेश शर्मा, जनपद पंचायत नरवर के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी करैरा दिनेशचंद्र शुक्ला एवं सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार नरवर कु.किरण सिंह रहेंगे।
जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के लिए द्वितीय चरण 28 जुलाई को आयोजित सम्मिलन में जनपद पंचायत शिवपुरी के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी गणेश जायसवाल, सहायक पीठासीन अधिकारी के रूप में तहसीलदार शिवपुरी नरेश चन्द्र गुप्ता, जनपद पंचायत कोलारस के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी कोलारस बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में तहसीलदार कोलारस श्रीमती प्रतिज्ञा ढेंगुला, जनपद पंचायत पोहरी के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी पोहरी श्री राजन बी.नाडिया, सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार पोहरी श्रीमती प्रेमलता पाल, जनपद पंचायत करैरा के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी करैरा श्री दिनेश चंद्र शुक्ला एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में प्रभारी तहसीलदार करैरा श्री दिनेश चौरसिया रहेंगे। इसी प्रकार जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष हेतु 29 जुलाई को आयोजित सम्मिलन में पीठासीन अधिकारी के रूप में अपर कलेक्टर श्रीमती नीतू माथुर एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के रूप में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवांगी अग्रवाल को नियुक्त किया गया है।