मध्यप्रदेश

खबर वही जो सच, विज्ञापन एवं खबरों के लिये सम्पर्क करें - 94251-57456

एसएससी ने अनुवादकों के लिए निकालीं नौकरियां, आप ऐसे कर सकते हैं आवेदन

SSC JHT Recruitment 2022 Notification Out: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2022 जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी), जूनियर अनुवादक और वरिष्ठ हिंदी अनुवादक भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर चार अगस्त को रात 11.00 बजे तक आवेदन कर सकते हैं उपरोक्त पदों के लिए वेतन 35 हजार रुपये से लेकर 01 लाख 40 हजार रुपये तक होगा। 

एसएससी जेएचटी परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ संगठनों के लिए जूनियर अनुवादकों के समूह 'बी' अराजपत्रित पदों की भर्ती के लिए एक खुली प्रतियोगी परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी। रिक्त पदों की संख्या संबंधी सूचना की स्थिति समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। एसएससी जेएचटी कंप्यूटर आधारित परीक्षा अक्तूबर में आयोजित की जाएगी। 
 

एसएससी जेएचटी के लिए आवेदन शुल्क

आवेदक उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना आवश्यक है। आरक्षण के लिए पात्र महिला / एससी / एसटी / ईएसएम / पीडब्ल्यूडी से संबंधित उम्मीदवारों को छूट दी गई है। उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा एक जनवरी, 2022 को उनकी उम्र 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार लागू होगी। 

SSC JHT Recruitment के लिए पात्रता मापदंड

शैक्षणिक योग्यता

जेएचटी / जूनियर ट्रांसलेटर: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में मास्टर डिग्री और हिंदी से अंग्रेजी और इसके विपरीत यानी अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स या और इसके विपरीत केंद्र या राज्य में भारत सरकार के उपक्रम सहित सरकारी कार्यालय में हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद कार्य का दो साल का अनुभव होना चाहिए।

वरिष्ठ हिंदी अनुवादक: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में मास्टर डिग्री और और हिंदी से अंग्रेजी और इसके विपरीत यानी अंग्रेजी से हिंदी अनुवाद में मान्यता प्राप्त डिप्लोमा या सर्टिफिकेट कोर्स या और इसके विपरीत केंद्र या राज्य में भारत सरकार के उपक्रम सहित सरकारी कार्यालय में हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद कार्य का तीन साल का अनुभव होना चाहिए।

SSC JHT Recruitment 2022 के लिए आवेदन कैसे करें?

  1. सबसे पहले उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
  2. जिन उम्मीदवारों के पास लॉग-इन आईडी नहीं है, उन्हें पहले एसएससी वेबसाइट पर 'न्यू यूजर? रजिस्टर नाऊ करें' लिंक।
  3. एक बार पंजीकृत होने के बाद, होम पेज पर 'अप्लाई' बटन पर क्लिक करें।
  4. जेएचटी भर्ती टैब के तहत, 2019 विज्ञापन पर 'अप्लाई' बटन पर क्लिक करें।
  5. आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें और आवेदन जमा करें।
  6. साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लेकर रख लें। 

 SSC JHT Recruitment: कब क्या होगा?

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथियां : 20 जुलाई से 04 अगस्त, 2022
  • ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि और समय : 04 अगस्त, 2022 (रात्रि 11 बजे तक)
  • ऑफलाइन चालान जनरेट करने की अंतिम तिथि और समय : 04 अगस्त, 2022 (रात्रि 11 बजे तक)
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय : 05 अगस्त, 2022 (रात्रि 11 बजे तक)
  • चालान के माध्यम से भुगतान की अंतिम तिथि (बैंक कार्य समय तक) : 05 अगस्त, 2022
  • आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो की तिथि और करेक्शन फी का ऑनलाइन भुगतान : 06 अगस्त, 2022 (रात्रि 11 बजे तक)
  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियां : अक्तूबर, 2022
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment