कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम अमरपुर टपरियन में रविवार 17 जुलाई की दोपहर को तेज तड़ाकेदार आकाशीय विजली यानि गाज गिरने से युवक की मौत ।
जानकारी के अनुसार कोलारस के ग्राम अमरपुर टपरियन में एक युवक अपने खेत में कृषि कार्य यानि टमाटर लगा रहा था उसी समय पानी गिरने लगा और तेज तड़ाकेदार आकाषीय विजली चमकने लगी और अचानक गाज गिरी और खेत में काम कर रहे युवक मुकेष कुषवाह पुत्र मंडोरी कुषवाह उम्र 33 साल निवासी ग्राम अमरपुर टपरियन उसकी चपेट में आ गया और गाज गिरने से युवक की मौत हो गये जिसके बाद पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पीएम के लिये कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
0 comments:
Post a Comment