कोलारस - कोलारस के जगतपुर जोकि पूर्व में वार्ड क्र. 01 के नाम से जाना जाता था जिसमें जनसंख्या बड़ने के बाद जिसे 03 वार्डो में विभाजित कर दिया गया इस वार्ड से सबसे पहले कैथवाले परिवार के मुखिया श्री केषव गुरू भार्गव रिकॉर्ड मतों से पार्षद चुने गये उनके बाद वार्ड का विभाजन होने के बाद वार्ड क्र. 01 से उनके छोटे पुत्र राजकुमार भार्गव पिछली बार के चुनाव में पार्षद का चुनाव जीते उनके द्वारा किये गये कार्यो को लेकर उनकी धर्मपत्नि मंजू - राजकुमार भार्गव वार्ड क्र. 02 से चुनाव लड़ी और विधानसभा की तीनों नगर परिषदों में सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम किया श्री केषव गुरू भार्गव परिवार के ज्येष्ठ पुत्र हरीष भार्गव जहां पत्रकारिता के क्षेत्र में करीब 25 वर्षो से जुटे हुये है वहीं उनके छोटे पुत्र राजनिति को समाज सेवा के रूप में आगे बड़ाते जा रहे है जिसका सबसे बड़ा उदाहरण 20 जुलाई को निकले परिणामों से स्पष्ट दिखाई देता है कि वार्ड क्र. 02 जनता ने रिकॉर्ड मतों से जीत का आषीर्वाद दिया परिणाम आने के बाद से मतदाताओं का आभार प्रकट का क्रम निरंतर जारी है इसी क्रम में रविवार को मतदाताओं के बीच जब भार्गव परिवार के सदस्य पहुंचे तो उनका वार्ड के लोगो ने भव्य स्वागत किया।
Home
कोलारस
जगतपुर से तीसरी बार भार्गव परिवार के सदस्य का पार्षद निर्वाचित होने पर वार्ड में स्वागत का क्रम जारी-kolaras
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment