शिवपुरी - शा.तात्याटोपे राज्य शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय शिवपुरी में सीएम राइज शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम 01 अगस्त से 05 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा उक्त आशय के निर्देश लोक शिक्षण संभाग संचालनालय के संचालक के.के.द्विवेदी ने फिजिकल कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिए।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक के.के.द्विवेदी, शिक्षा संभाग ग्वालियर के संयुक्त संचालक दीपक कुमार पाण्डेय, खेल, लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के उपसंचालक आलोक खरे, जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव, फिजीकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य जगदीश चंद्र मकवानी, जिला क्रीड़ा अधिकारी महेन्द्र सिंह तोमर तथा महाविद्यालय का स्पष्ट स्टाफ उपस्थित रहा।
लोक शिक्षण संभाग संचालनालय के संचालक के.के.द्विवेदी ने शारीरिक शिक्षा में प्राथमिक स्तर के बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास के संबंध में प्रेरणास्रोत उद्बोधन दिया पाण्डे ने सीएम राइज योजना अंतर्गत स्कूलों में शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों को ट्रेनिंग के संबंध में जानकारी दी।
डीपीआई भोपाल के उपसंचालक आलोक खरे ने बताया कि प्रत्येक बच्चों का सर्वांगीण विकास शारीरिक शिक्षा के माध्यम से दिया जाए इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों द्वारा महाविद्यालय द्वारा संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया और महाविद्यालय में कौन-कौन सी गतिविधियां संचालित हो रही है इसकी जानकारी भी प्राप्त की और सीएम राइज में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की इस महाविद्यालय में कौन-कौन से कोर्स संचालित किए जा सकते है साथ ही खेल मैदानों का निरीक्षण किया।
खेल संचालक ने किया फिजीकल कॉलेज के मैदान का निरीक्षण-
खेल एवं युवा कल्याण विभाग भोपाल के संचालक रवि गुप्ता ने फिजीकल कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया एवं कॉलेज में अधिनस्थ अधिकारियों से चर्चा कर खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बातचीत की कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्राचार्य जगदीश चंद्र मकवाना ने दिया इस मौके पर सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर कर्नल राज सिंह विश्नोई, पूर्व डायरेक्टर डॉ. आई.पी. नेगी, कंसल्टेंट राजकुमार शर्मा, संयुक्त संचालक बी.एस.यादव, पिरामन फाउण्डेसन के महेन्द्र सिंह चौहान, विजय पाल सिंह अभिषेक गुप्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन कपिल दुबे एवं आभार आर.के.सिंह वरिष्ठ व्यायाम निर्देशक फिजीकल कॉलेज ने किया।
0 comments:
Post a Comment