कोलारस - मंगलवार 02 अगस्त को षिवपुरी-बीना बड़ी हाई टेंशन लाईन पर रिपैरिंग के चलते मंगलवार की सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक विधुत कटौती कोलारस परगने के बदरवास, रन्नौद, खतौरा सम्पूर्ण परगने में मंगलवार को विधुत कटौती रहेगी विधुत विभाग का कहना है कि विषेष कारणों के चलते कटौती के समय में बदलाव अथवा कटौती को टाला भी जा सकता है किन्तु सोमवार को जारी आदेष के अनुसार मंगलवार को कोलारस परगना सहित जिले के अन्य कई पावर स्टेषनों की विधुत सप्लाई बंद रहेगी जिसको लेकर विधुत विभाग के सोषल मीडिया गु्रप पर भी कटौती की जानकारी दे दी गई है।
कोलारस के अलावा इन स्थानों पर विद्युत प्रवाह बंद रहेगा मंगलवार को - आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. खुडा फीडर पर 02 अगस्त को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा उक्त 33 के.व्ही.खुड़ा फीडर के बंद रहने से आज प्रातः 9 बजे से अपराह्न 03 बजे तक गौतम विहार कॉलोनी, शक्तिपुरम खुड़ा, किजरीधाम कॉलोनी एवं आसपास आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment