कोलारस - कोलारस गायत्री मंदिर ट्रस्ट के सदस्य सुनील विजरौनी वालों ने जानकारी देते हुये बताया कि रविवार 07 अगस्त सुबह 07 बजे से आजादी के 75वें अमृत महोत्सव को भव्य बनाने के लिये तथा देष प्रेम की जागरूता के लिये आयोजित तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई।
आयोजित तिरंगा शोभायात्रा के अवसर पर लोगो में देष प्रेम की भावना जाग्रित करने के उददेष्य से कोलारस के प्रमुख मार्गो से होते हुये तिरंगा शोभायात्रा निकाली गई कोलारस के सभी देष प्रेमी लोग उक्त शोभायात्रा में शामिल हुये तिरंगा शोभायात्रा सुबह 07 बजे से प्रारम्भ होकर सम्पन्न हुई तिरंगा यात्रा में सभी कोलारस नगर एवं क्षेत्रवासियों से आजादी के 75वें वर्ष को भव्य बनाने तथा लोगो में देष प्रेम की भावना जाग्रत करने के लिये निकाली गई और हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा का संदेष किया गया।
0 comments:
Post a Comment