कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम वीजरी में श्रीराम कथा का शुभारम्भ हो चुका है श्रीराम कथा का भव्य आयोजन ग्राम वीजरी के श्री हनुमान जी मंदिर पर रखा गया है श्रीराम कथा का आयोजन शाम 07 बजे से प्राम्भ होकर रात्रि 10 बजे तक किया जा रहा है श्रीराम कथा का बाचन श्री ललित शरण जी महाराज की षिष्या किषोरी कृष्णा अपनी दिव्यवाणी से ग्राम वीजरी में गूंज चायान हो रही है श्रीराम कथा के माध्यम से श्रीराम रस वर्षा ग्राम वीजरी में हो रही है उक्त कार्यक्रम का आयोजन समस्त ग्राम वीजरी के निवासियों के सहयोग से किया जा रहा है जिसमें संगीत के कलाकरों में तवलावादक श्री विजय शर्मा एवं ऑरगन पर श्री राजू माली जयपुर, पैडपर शुषांत भार्गव इन्दोर आदि कलाकार के माध्यम से ग्राम वीजरी में श्रीराम कथा रस वर्षा में संगीत में कथा का बाचन किया जा रहा है श्रवणमास के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है साधवी जी ने षिवविवाह का प्रसंग सुनाते हुये कहा कि षिवजी अपनी वरात में उनको लेकर गये जिनको कोई भी नहीं ले जाता षिवजी ने हमेषा सबको सम्मान दिया जैसे कि सर्फ को अपने गले में सम्मान दिया चंद्र को अपनी जटाओ में और भूत प्रेतों आदि का अपनी बरात में ले गये आज समाज में कोई भटक जाता है तो उसे भी षिवजी ही रास्ता दिखाते है।
0 comments:
Post a Comment