शिवपुरी - प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत सभी हितग्राही 10 अगस्त से पूर्व ईकेवायसी अनिवार्य रूप से करवा लें, अन्यथा की स्थिति में किसान के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान योजना की बारहवीं किस्त का भुगतान अटक जाएगा।
पीएम किसान योजनांतर्गत ई-केवाईसी का कार्य जिले में अभी तक पूर्ण नहीं हुआ है अपर आयुक्त, भू-अभिलेख द्वारा शनिवार को गूगल मीट में दिए गए दिशा निर्देश अनुसार इस कार्य को 10 अगस्त तक पूर्ण किया जाना है जिले में 280914 पात्र हितग्राहियों में से 242873 हितग्राहियों का ई-केवाईसी पूर्ण कर लिया गया है एवं 38041 हितग्राही ई-केवाईसी कराने हेतु शेष है शेष हितग्राहियों की ई-केवाईसी न होने की स्थिति में संबंधित हितग्राही आगामी मिलने वाली सभी किस्तों से वंचित रह जाएगें सभी किसान हितग्राही इकेवाईसी समय से करा लें।
Tags
शिवपुरी