कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष भरत सिंह चौहान, उपाध्यक्ष श्रीमति आषा यादव के साथ नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम कोलारस जनपद पंचायत के प्रांगण में रखा गया जिसमें भाजपा के अनेक नेता एवं मीडिया कर्मी मौजूद रहे जिनकी मौजूदगीं में कोलारस जनपद पंचायत के सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ नवनिर्वाचित जनपद सदस्यों को भी सार्वजनिक रूप से पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई।
कोलारस जनपद पंचायत के अध्यक्ष भरत सिंह चौहान द्वारा शपथ ग्रहण के उपरांत सम्मान का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव का सम्मान किया जिसके बाद परिजनों ने नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान का स्वागत किया स्वागत की इस वेला में वरिष्ठ पत्रकार हरीष भार्गव के अलावा अनेक लोग मौजूद रहे जिनमें गोपाल गौड़ समाज सेवी, सत्तार खान, मनीष गौड़, रोहित चौवे, वृजेन्द्र सिंह सिकरवार, सरपंच प्रतिनिधि अनिल भार्गव चंदैनी, कल्लू कुषवाह सहित अनेक लोगो की मौजूदगी में सम्मान का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
शपथ ग्रहण के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंषी, पूर्व विधायक महेन्द्र यादव, वरिष्ठ भाजपा नेता हरवीर सिंह रघुवंषी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन खैमरिया, मंडल अध्यक्ष षिखर धाकड़, भाजपा नेता हरिओम रघुवंषी, षिवकुमार चौहान जनपद सदस्य, पार्षद सुमित यादव, पार्षद सोनम-राम सडैया, पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव सहित अनेक भाजपा नेता एवं गणमान्य नागरिको के साथ-साथ प्रषासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
0 comments:
Post a Comment