कोलारस - बीते कुछ दिनों से अशोकनगर-विदिशा जिलों में हो रही वारिश के चलते कोलारस क्षेत्र से होकर गुजरने वाली सिंध नदी में रविवार को पानी का बहाव इतना बड़ गया कि रपटो सहित घुरवार सिंध नदी के पुल तक सिंध का पानी आ जाने से कई गांवों का सम्पर्क कट गया।
कोलारस से खरैह जाने वाले मार्ग में सिंध नदी पर बने रपटे पर पानी कई फुट ऊपर हो जाने के कारण कोलारस से खरैह जाने वाला मार्ग बंद रहा जिसके चलते कई गांवों के लोग परेशान होते रहे इतना ही नहीं सिंध किनारे बसे गांवों के लोगो का पानी का बहाव अधिक होने से संपर्क कटा रहा रविवार को पचावली के पुराने पुल से लेकर घुरवार सिंध नदी पर बने पुल के ऊपर पानी अधिक होने के कारण इन गांवों का सम्पर्क कटा रहा बदरवास से विजरौनी होकर खतौरा जाने वाले मार्ग पर कई रपटों के ऊपर पानी का बहाव अधिक होने से ग्रामीण जन परेषान होते रहे भले ही कोलारस विधानसभा क्षेत्र में वारिश इस बार कम हो किन्तु अशोकनगर-विदिशा जिलों में लगातार हो रही वारिश के चलते सिंध नदी इस बार की वारिश में तीसरी बार उफान पर आई है।
0 comments:
Post a Comment