कोलारस - कोलारस में रविवार 13 अगस्त को कांग्रेस अध्यक्ष अषोक शर्मा गुरूजी ने नेत्रत्व में कांग्रेसियों ने कोलारस में निकाली तिरंगा यात्रा।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कोलारस के अध्यक्ष अषोक शर्मा गुरूजी के नेत्रत्व में तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ प्राचीन स्थान झिरियन सरकार हनुमान जी महाराज के मंदिर से प्रारम्भ किया गया तिरंगा यात्रा देव होटल, जगतपुर, बस स्टेंड होते हुये एप्रोच रोड़ पुराना सदर बाजार कटरा मोहल्ला सहित कोलारस के विभिन्न मार्गो से होते हुये दाऊ होटल प्रेस कार्यालय मानीपुरा से होते हुये झिरियन सरकार हनुमान जी मंदिर पर समापन किया गया उक्त तिरंगा यात्रा में घनष्याम पाठक एड. वरिष्ट कांग्रेस नतो, शहजाद खांन, पूर्व पार्षद जयकिषन केवट, रामकुमार यादव ऐजवारा, पुन्नाराम जाटव, पूर्व पार्षद भानू पारीक, नरेन्द्र अवस्थी, हर्षित अवस्थी, अषोक धाकड़, वावरिया जाटव, नारायण निवोरिया, सत्तार खान, गीता खटीक, मनीष मोहनिया, निष्चय भार्गव, लवकुष तिवारी, गोपाल बघेल, प्रेम नारायण तिवारी, बलराम रघुवंषी, हरीषंकर पण्डा, भानू तोमर, रवि सिकरवार, कुलदीप रघुवंषी, सोनू शर्मा, मोनू पण्ड़ा, भुपेन्द्र यादव, अष्वनी कुमार, राजू नामदेव, विजय खटीक, धर्मवीर गुर्जर, वृहम्मा भार्गव, चन्द्रभान रघुवंषी, लक्ष्मण रघुवंषी, शंकर कोली, दीपक लोधी नदीम खान, राजू सोनी, राजेन्द्र लोधी, गोलू रघुवंषी, शांतिलाल जाटव सहित अनेक कांग्रेसियों द्वारा भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई
0 comments:
Post a Comment