कोलारस - कोलारस में बायपास के पास चंदौरिया मार्ग पर स्थिति मार्केटिंग सोसायटी के कार्यालय पर 75वें अमृत महोत्सव के क्रम में आयोजित झंड़ा वंधन का कार्यक्रम रखा गया जिसमें झंड़ा वंधन वरिष्ठ भाजपा नेता रामस्वरूप रिझारी द्वारा झंड़ा वंधन किया गया झंड़ा वंधन के उपरांत कार्यक्रम में शामिल नगर के मीड़िया कर्मियों का सम्मान किया गया जिसमें वरिष्ठ पत्रकार हरीष भार्गव सहित अन्य पत्रकारों का भी इस दौरान शॉल, डोट पेन एवं राष्ट्रीय ध्वज का मोनो लगाकर पत्रकारगणों का सम्मान किया गया इस अवसर पर मार्केटिंग सोसायटी की ओर से भूपेन्द्र शर्मा, जगत दांगी द्वारा कार्यक्रम में आयोजित अतिथियों का सम्मान करने के उपरांत सुल्पहार कराया गया।
Tags
कोलारस