मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल बाबा की शाही सवारी सोमवार को निकली भादौ मास के दूसरे सोमवार को निकलने वाली शाही सवारी में भगवान छह स्वरूप में भ्रमण पर निकले हैं रिमझिम बारिश के बीच लाखों भक्त उज्जैन पहुंचे हैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाकाल का पूजन किया। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है।
भगवान श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी आज 22 अगस्त को 4 बजे शाही ठाठ-बाट से महाकालेश्वर मंदिर से निकली सवारी निकलने के पहले कमिश्नर संदीप यादव एवं आईजी संतोष कुमार सिंह ने सपत्नीक भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का पूजन अर्चन किया पंडित घनश्याम शर्मा ने पूजन करवाया शाही सवारी में रजतजड़ित पालकी में भगवान श्री महाकाल चंद्रमौलेश्वर के रूप में विराजित होकर निकले।
सवारी से पहले पुलिस बैंड ने मंदिर में शानदार प्रस्तुति दी सवारी में बाबा महाकाल की पालकी में चंद्रमौलेश्वर, हाथी पर मन महेश, नंदी पर उमा महेश, गरुड़ रथे पर शिव तांडव, डोलरथ पर होलकर और सप्तधान रूप में दर्शन देने निकले हैं शाही सवारी पर हर साल लाखों भक्त उमड़ते हैं प्रशासन ने इसके हिसाब से तैयारी की थी सात किलोमीटर लंबे मार्ग को दुल्हन की तरह सजाया गया था परंपरागत मार्ग से होकर सवारी करीब साढ़े दस बजे मंदिर पहुंचेगी।
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ने भी सवारी में शिरकत की उन्होंने रामघाट पर बाबा का पूजन किया शाही सवारी के लिए जिले के अलावा अन्य जिलों से करीब 1500 पुलिस अधिकारी और कर्मी व्यवस्था में लगाए गए हैं सवारी मार्ग पर CCTV कैमरों से नजर रखी जा रही है जगह-जगह बैरिकेड्स भी लगाए गए हैं।