एकीकृत ऑगनवाडी केंद्रो में बच्चो को ड्रेस वितरित
कोलारस -स्वतत्रता दिवस के अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के जिला चेयरमेन अक्षयकुमार के निर्दशन में कोलारस एस.डी.एम. एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस सोसायटी ब्रजविहारी श्रीवास्तव के नेतृत्व में सेसई पडोरा ऑगनवाडी केद्रो में पंचास से अधिक बच्चों को ड्रेसे वितरित की गई।
ज्ञात रहे ऑगनवाडी केद्र सेसई जिलाधीश महोदय एवं पडोरा पुलिस अधीक्षक द्वारा गोद लिया गया था इन दोनो केंद्रो मंे एस.डी.एम. ब्रजविहारी श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेडक्रॉस सदस्यो द्वारा वच्चों को ड्रेसे वितरित की गई इस कार्यक्रम में रेडकास के सचिव वी.के. गोयल वारिष्ठ रेडक्रॉस सदस्य ओ.पी. भार्गव सुरेश जैन तहसीलदार दुवे, मंगीलाल शर्मा, परियोजना अधिकारी सुश्री पूजा स्वर्णकार, मोहित भार्गव, मनीष शर्मा सहित ऑगनवाढी कार्यकर्ता श्रीमती वसुन्धरा श्रीधर, श्रीमती माया जाटव सहित नन्ने-मुन्ने बच्चें एवं वच्चों की मॉ भी साथ उपस्थित रहीं।
कोलारस एसडीएम एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष व्रज विहारी श्रीवास्तव ने सवोदित् करते हुये कहाँ एकीकृत बालविकास सेवा योजना 1975 में शुभाराम्भ की गई एवं अद्वितीय प्रारंभिक बचपन का विकास कार्यक्रम है जिसका मुख्य उद्देश्य कुपोषण स्वास्थ्य और युवा वच्चो, गर्भवती और नर्सिक माताओं का विकास करना है।
मेरी रेडक्रॉस सोसयटी की टीम बहुत मजबूत है जो हमेशा समय -समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते है रेडक्रॉस सचिव वी.के. गोयल ने कहाँ कि एस.डी.एम. श्रीवास्तव के मार्ग दर्शन में समय -समय राष्ट्रीय त्यौहारों में होली दीपावली एवं स्कूल, आदिवासी कॉलोनी आदि में वस्त्र वितरण, कम्बल वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित होते रहते है ।
परियोजना अधिकारी सुश्री पूजा स्वर्णकार ने बताया केद्रों में वच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण ,पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षा ,स्कूल पूर्व अनौपचारिकता शिक्षा जैसी सुविधाए उपलब्ध कराई जा रहीं है।
0 comments:
Post a Comment