मध्य प्रदेश के जेलों में रक्षाबंधन पर राखी बंधान को लेकर रोक हटाने के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निर्देश दिए। इसके बाद जेलों में बंद भाईयों को बहनें गुरुवार और शुक्रवार को राखी बांध सकेंगी।
भोपाल सेंट्रल जेल में बंद कैदियों को उनकी बहने प्रदेश के अलग-अलग जिलों में राखी बांधने गुरुवार सुबह पहुंची थी। लेकिन जेल में राखी बांधने पर रोक के आदेश होने की बात कहकर उनको लौटा दिया गया। इसकी सूचना गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को मिली। जिसके बाद उन्होंने जेल एसीएस और जेल डीजी को गुरुवार और शुक्रवार को जेल में राखी बांधने की रोक हटोन के निर्देश दिए। नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि आज और कल बहने अपने कैदी भाईयों को जेल में जाकर राखी बांध सकेंगी। इसके निर्देश अधिकारियों को दे दिए गए है।
बता दें कोरोना के कारण दो साल से जेल में राखी बांधने पर रोक थी। इस बार कोरोना को ज्यादा प्रभाव नहीं होने के चलते बड़ी संख्या में बहनें अपने कैदी भाईयों को राखी बांधने भोपाल सेंट्रल जेल पहुंची थी, जिनको गेट पर ही रोक होने की बात कहकर लौटाया जा रहा था।