बधाई देने वालों में - सरोज व्यास नगर पालिका उपाध्यक्ष, विपिन खैमरिया जिला उपाध्यक्ष, गोलू गुढ़ा वाले सरपंच प्रतिनिधि गुढ़ा, विकास पाठक अध्यक्ष नगर परिषद पिछोर, अवध बोहरे मंडल अध्यक्ष रन्नौद, मंजू-राजकुमार भार्गव पार्षद, रन्नौद नगर परिषद उपाध्यक्ष बोहरे, राम सडैया पार्षद, विक्की राजौरिया पार्षद, डॉ. राजेष भार्गव, अनिल भार्गव सरपंच प्रतिनिधि, हरिषंकर चौवे सरपंच, मोनू चतुर्वेदी पार्षद, अषोक भार्गव जनपद सदस्य, मंजू मिश्रा सरपंच प्रतिनिधि बामौर, मंजू महाराज सरंपच कुषुअन, संतोष शर्मा, नीरज भार्गव, विवेक भार्गव, भरत सडैया, मंटू गौड़, विषोक व्यास सहित अनेक लोगो ने बधाईयां दी है।
भाजपा नेता संतोष तिवारी बने नगर परिषद कोलारस में विधायक प्रतिनिधि
कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा शनिवार को भाजपा नेता संतोष तिवारी को कोलारस नगर परिषद में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया भाजपा नेता संतोष तिवारी के विधायक प्रतिनिधि बनने पर अनेक लोगो ने बधाईयां दी है।
0 comments:
Post a Comment