जीत कर आए सभी सदस्यों के साथ मिलकर करेंगे विकास - मीराबाई परिहार
रामजीलाल बाबा बदरवास - बदरवास जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के साथ सदस्यों की शपथ ग्रहण का कार्यक्रम शुक्रवार 05 अगस्त को हुआ संपन्न जनपद अध्यक्ष मीराबाई ने बताया कि अब हम सभी लोग एक साथ मिलकर विकास करेंगे अब हमारा कोई गैर नहीं है।
साथ ही बताया कि इस पंच वर्षीय में जनता के हित में सारे कार्य किए जाएंगे और किसी भी गरीब को अगर कोई अधिकारी कर्मचारी सताता है तो हम उसके साथ खड़े रहेंगे पब्लिक को न्याय दिलाना और पब्लिक के काम करना हमारा कर्तव्य रहेगा।
शपथ समारोह में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष मीराबाई परिहार जनपद उपाध्यक्ष मोरहसिंह पड़रिया और 25 वार्डों के जनपद सदस्य वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष कमला-बैजनाथ सिंह यादव, पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, पूर्व जनपद अध्यक्ष मिथिलेश यादव, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष रामवीर सिंह यादव, बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र यादव जनपद सीएओ एलएन पिप्पल एवं समस्त जनपद विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment