मध्यप्रदेश के उज्जैन की एक विवाहता के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। महिला के प्रेमी के पिता सहित तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दो साल पहले महिला प्रेमी पर भी रेप केस दर्ज करवा चुकी थी, शादी की बात पर समझौता हुआ था।
इंदौर के भंवरकुआं थाने के टीआई शशिकांत चौरसिया ने बताया कि महिला उज्जैन की रहने वाली है 33 वर्षीय महिला पहले से शादीशुदा है वह ऑनलाइन कपड़ों का बिजनेस करती है वह इंदौर के योगेश शर्मा नामक युवक से प्रेम करती है महिला ने दो साल पहले 2020 में योगेश के खिलाफ अपहरण, मारपीट और रेप का केस दर्ज कराया था हालांकि बाद में कोर्ट में इस बात पर समझौता हुआ था कि दोनों शादी कर रहे हैं।
पीड़ित महिला ने भंवरकुआं पुलिस को बताया कि वह 26 जून को इंदौर आई थी। उसके प्रेमी योगेश शर्मा ने उसे मोबाइल देने की बात कहकर भंवरकुआं इलाके में बुलाया था। लंबा इंतजार कराने के बाद योगेश मिलने पहुंचा तो दोनों में मोबाइल की बात पर विवाद हो गया। योगेश ने पुलिस को बुलवा लिया। रात 12 बजे तक थाने में योगेश ने शिकायती आवेदन दिया। इसके बाद वह थाने से घर जाने के लिए निकली थी।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह 12 बजे जब बस स्टैंड जाने के लिए निकली तो पीछे से योगेश के पिता नंदकिशोर बैरागी मिले उनके साथ कौशल संजय शर्मा भी था उन्होंने रोका और बात की कहा कि वे योगेश को समझाएंगे साथ ही उसे बाइक पर बैठाकर बस स्टैंड छोड़ने की बात कही रास्ते में कोई मनीष भी वहां आ गया योगेश का पिता बाथरूम करने का कहकर वहां से चला गया उसके बाद मनीष और कौशल ने उसके साथ रेप किया इस दौरान योगेश के पिता नंदकिशोर न मेरे हाथ पकड़ रखे थे।
शोर-शराबे के बाद तीनों वहां से भाग गए महिला जैसे-तैसे साढ़े पांच बजे बस स्टैंड पहुंची साढ़े सात बजे उज्जैन के नीलगंगा थाने पहुंचकर सारी जानकारी दी, पर पुलिस ने इंदौर का मामला होने क कहकर वहीं रिपोर्ट लिखाने का कहा महिला ने भंवरकुआ थाने में मनीष और कौशल पर रेप करने का और प्रेमी योगेश के पिता नंदकिशोर पर रेप की कोशिश का आरोप लगाकर शिकायत की है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0 comments:
Post a Comment