मध्यप्रदेश में एक और राजनीतिक दल की एंट्री हो गई है आगामी चुनाव में प्रदेश की सभी 230 सीटों पर ये दल चुनाव लड़ेगा हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले आईएएस वरदमूर्ति मिश्रा ने नया राजनीति दल बनाने का एलान किया है वरदमूर्ति मिश्रा ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि वे नया राजनीति दल बनाएंगे और आगामी विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी को उतारेंगे मिश्रा ने कहा कि भाजपा पिछले कई वर्षों से प्रदेश में शासन कर रही है, लेकिन आज भी किसान बदहाल है स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं दिख रहा है प्राथमिक शिक्षा और उच्च शिखा की स्थिति भी ठीक नहीं है।
मिश्रा ने कहा कि प्रदेश सरकार पर 3.12 लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है। जबकि सरकार का कुल बजट ही 2.90 लाख करोड़ है। प्रदेश पर अपने बजट से ज्यादा कर्ज है। सरकार वर्तमान में जो कर्जा ले रही है, उससे केवल ब्याज ही चुकाया जा सकता है। इससे बड़ी सरकार की कोई नाकाम नहीं हो सकती है। मिश्रा ने कांग्रेस की 15 महीने की सरकार के कामकाज पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने भी जनता की भलाई के लिए कोई काम नहीं किया।
0 comments:
Post a Comment