कोलारस के ग्राम अकाझिरी में सरपंच गुप्ता ने हाई स्कूल में फहराया तिरंगा - kolaras

जय कुमार झा कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले रन्नौद तहसील के ग्राम अकाझिरी में स्थित हाई स्कूल प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साहपूर्वक एवं हरउल्लास के साथ मनाया गया जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्र ध्वज फ़हराया गया वही हाई स्कूल अकाझीरी में भी आजादी के अमृत महोत्सव को पूरे जोर शोर से मनाया तथा सरपंच अकाझिरी ने हाई स्कूल प्रागंण में तिरंगा फहराया गया सर्वप्रथम पूरे ग्राम में प्रभात फेरी निकाली गई जिसमें माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय कन्या शाला के बच्चे अपनी अपनी यूनिफॉर्म पहन कर शामिल हुए इसी क्रम में हाई स्कूल प्रांगण में एकत्रित होकर सर्वप्रथम सरपंच उमेश गुप्ता ने झंडा वंदन किया तत्पश्चात सरपंच ने संबोधन करते हुए ग्रामवासियों से कहा कि आज हम सब स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं देश की आजादी की खातिर हमारे पूर्वजों ने अपनी जान की कुर्बानी दी आज हम उनकी कुर्बानियों को नमन करते  हैं और मेरी आप सभी ग्रामवासियो से अपील है कि बच्चो को नियमित स्कूल भेजे, बच्चे इस देश के विकास की आधारशिला है एवं ग्राम के विकास में, साफ सफाई में आप सब मेरा सहयोग करे इस अवसर पर हर बर्ष की तरह झण्डा वंदन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों को पुरस्कार एवं मिस्ठान वितरण किया गया ।

उक्त कार्यक्रम में अवसर पर गणमान्य नागरिको में काशीराम जैन, कन्हैयालाल लोधी, उमेश गुप्ता सरपंच, सुरेश ओझा, अशोक जैन संतोष सेन सीएससी, प्रमोद जैन प्रिंसिपल, भगवत सिंह लोधी, पहलवान सिंह लोधी रेखा गुप्ता मनोरमा जैन, अजीत जैन, रामकुमार गुप्ता जीआरएस सहित अनेक ग्रामवासी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म