एक कदम नशा मुक्ति की ओर
गेहूं में अगर लगा जो कीड़ा बाहर से मंगवाओगे
घुना हुआ चरित्र देश का इसे कहां से लाओगे
कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के ग्राम लुकवासा में समाज सेवी एवं ग्रामीणजनों ने नशा मुक्ति अभियान की अलख जगा रखी है इसी क्रम में ग्रामीण जानों को नशा से होने वाले विकारों के वारे में ग्रामीण जानों को जागरूक करने का अभियान प्रारम्भ किया है इसी अभियान के क्रम में समाज सेवी एवं ग्रामीण जन आम लोगो को शराब छोड़ने के लिये प्रेरित करने का कार्य करते ।
आज बड़ी विकट स्थिति है जहां देखो वहां आपको नई उम्र के बच्चे जो इस देश का भविष्य हैं अपने आप को शराब में बर्बाद करते हुए मिल जाएंगे
आज स्थिति यह हो गई है चाहे छोटा गांव हो कस्बा हो या कोई कॉलोनी क्यों ना हो हर जगह पर शराब बेची जा रही है कहीं पर लाइसेंसी दुकाने हैं तो कहीं पर अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है चंद लाइसेंसी दुकानों की आड़ में सैकड़ों जगह अवैध शराब के ठेके खोल दिए हैं और हम सब यह देख रहे हैं कि किस तरह हमारा शासन प्रशासन अपनी आंख बंद किए हुए हैं आज शराब के कारण घर तबाह हो रहे हैं और शराब ही क्या नशा कोई भी हो राष्ट्र और समाज के लिए है तो अहितकरही
राष्ट्र और समाज की उन्नति के लिए हमारे आदरणीय कोलारस विधायक श्री वीरेंद्र रघुवंशी जी के आवाहन पर हम सभी युवा यह शपथ लेते हैं समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता लाएंगे और हमारे भाइयों को इस शराब रूपी राक्षस से मुक्त कराने का प्रयास करेंगे तथा जहां पर भी अवैध रूप से शराब का कारोबार किया जा रहा है उसको बंद करा कर रहेंगे
भारत माता की जय जय श्री राम
