कोलारस - विकासखण्ड कोलारस के एकीकृत शा.मा.वि.बैड़ारी में कल अंकुर अभियान के अंतर्गत पीपल, पाकड़ , नीम, अर्जुन, शीशम अशोक आदि के पौधों का रोपण किया गया ! उक्त जानकारी देते हुए शाला के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि हमारी भावी पीढ़ी का अस्तित्व ,उसके जीवन की डोर पर्यावरण से जुड़ी हुई है ! पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा अकुर अभियान खानापूरी का विषय नहीं है ! उन्होंने उपस्थित ग्रामीण समुदाय से अंकुर अभियान में सहभागिता कर वृक्षारोपण की अपील की ! और रोपित पौधों की वृक्ष बनने तक देखभाल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया ! इस अवसर पर शनिवार को होने वाली बाल सभा में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण व अंकुर अभियान की जानकारी दी गई व चर्चा की गई !
भावी पीढ़ी की खुशहाली के लिए करें अंकुर अभियान में भागीदारी - kolaras
कोलारस - विकासखण्ड कोलारस के एकीकृत शा.मा.वि.बैड़ारी में कल अंकुर अभियान के अंतर्गत पीपल, पाकड़ , नीम, अर्जुन, शीशम अशोक आदि के पौधों का रोपण किया गया ! उक्त जानकारी देते हुए शाला के प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि हमारी भावी पीढ़ी का अस्तित्व ,उसके जीवन की डोर पर्यावरण से जुड़ी हुई है ! पर्यावरण संरक्षण से जुड़ा अकुर अभियान खानापूरी का विषय नहीं है ! उन्होंने उपस्थित ग्रामीण समुदाय से अंकुर अभियान में सहभागिता कर वृक्षारोपण की अपील की ! और रोपित पौधों की वृक्ष बनने तक देखभाल करने का संकल्प लेने का आह्वान किया ! इस अवसर पर शनिवार को होने वाली बाल सभा में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण व अंकुर अभियान की जानकारी दी गई व चर्चा की गई !
0 comments:
Post a Comment