झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से तीन लोगों की मौत, 2 मासूम सगे भाई थे

मध्यप्रदेश के सतना जिले में झोलाछाप डॉक्टर अब यमदूत का कार्य कर रहे हैं बिना किसी डिग्री के क्लीनिक खोलकर गरीब आदिवासी ग्रामीणों को लूटने में जुटे हैं जिले के दो अलग-अलग गांव में झोलाछाप डॉक्टर के मामले सामने आए हैं पहली घटना जिले के मैहर तहसील के भाटिया गांव की है, जबकि दूसरी घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के आमा गांव की है जहां झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद मरीज की मौत हो गई।

दरअसल, मैहर तहसील के भाटिया गांव में दो मासूमों को पेट में दर्द हुआ परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर को दिखाया, डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के बाद मासूमों की हालत बिगड़ गई परिजन अस्पताल ले जाने के बाद अंधविश्वास में फंस गए और झाड़ फूंक कराने लगे इस बीच दोनों सगे भाईयों की मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म