20 हजार की रिश्वत लेते BMO गिरफ्तार, पीएम रिपोर्ट के एवज में मृतक के परिजनों से मांग रहा था पैसे

रीवा EOW ने ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रामपुर नैकिन डॉक्टर प्रशांत तिवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। बीएमओ तिवारी फरियादी से उसके भाई की पीएम रिपोर्ट बनाने के एवज में 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।

जानकारी के अनुसार फरियादी राजेश यादव पिता रमेश यादव के भाई सुरेश यादव की 18 अगस्त 2022 को पानी में डूबकर मौत हो गई थी शासन द्वारा पानी से डूबने पर मृत्यु होने पर परिजनों को चार लाख रुपये की राहत राशि देने का प्रावधान है जिसके लिए सरकारी डॉक्टर द्वारा बनाई गई पीएम रिपोर्ट की आवश्यकता होती है डॉक्टर प्रशांत तिवारी द्वारा मृतक की पीएम रिपोर्ट नहीं बनाई जा रही थी वह पीएम रिपोर्ट तैयार कर देने के बदले 50 हजार की रिश्वत मांग रहा था।

फरियादी 14 सितंबर को रिश्वत की प्रथम किस्त 20,000 रुपये आरोपी डॉक्टर प्रशांत तिवारी को देने गया तो डॉक्टर ने उसके घर पर खाना बनाने वाले प्रमोद कुशवाहा को पैसे देने कहा, जैसे ही फरियादी ने प्रमोद कुशवाहा को पैसे दिए EOW की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी डा. प्रशांत तिवारी ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर रामपुर नैकिन एवं प्रमोद कुशवाहा को गिरफ्तार न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म