हरीश भार्गव, देवेन्द्र शर्मा बदरवास - कोलारस परगना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम आमखेड़ा में पूर्व में निर्मित तालाब जो कि वर्ष 2015 में ही फूट गया था उसी तालाब को अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत लेकर 45 लाख से नया तालाब निर्मित होना था लेकिन आरईएस के ठेकेदार एवं इंजीनियर ने मिलकर पुराने तालाब का जीर्णाेद्धार कर दिया एवं इसे नया तालाब बताया गया जोकि पूर्व में फूट चुका था और पुराना तालाब होने के बाबजूद नया तालाब बताया गया जोकि गुरूवार की बारिश में करीब सुबह 4 बजे के लगभग फूट गया वर्ष 2015 में भी इसी जगह से फूटा था और गुरूवार को भी उसी जगह से फूटा है यह तालाब फूटने से तालाब के दूसरी तरफ की 70,80 बीघा आदिवासियों की फसल में तालाब के पानी भरने के कारण फसल वरवाद हो गई।
आरईएस जिले की टीम पहुंची फूटे तालाब का मौका मुआयना करने - ग्रामीणों का कहना है यह तालाब वर्ष 2015 में फूटे गया था इसके बाद इसी तालाब की फूटी पार को दोबारा से जोड़ कर नया बना दिया गया हमें पता ही नहीं था कि 45 लाख रुपए से नया तालाब बनने आया था नहीं तो हम इसका विरोध करते और उक्त तालाब से हुई बरवादी आज नहीं हुई होती।

