कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लुकवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम पीराहार में झाडफूूंक के चक्कर में फंसकर परिजनों ने अपनी एक 14 वर्षीय बालिका का खो दिया।
जानकारी के अनुसार कोलारस के पीराहार ग्राम में रहने वाली चंचल उम्र 14 वर्ष पुत्री सुजान आदिवासी अपने घर पर सो रही थी इसी दौरान सुबह करीब 04 बजे एक जहरीले सांप ने उसे काट किया जिसके बाद उठी पीड़ा के बारे में अपने माता-पिता को बताया और परिजन बालिका को अस्पताल न ले जाते हुये पहले एक ओझा जोकि झाडफूंक का कार्य करता है उसके पास ले पहुंचे।
झाड़फूंक में फंसे परिजन गवाई बेटी की जान - बालिका के पिता सुजान आदिवासी से मिली जानकारी के अनुसार चंचल को सांप ने काट लिया था उसके बाद उसे रिजौदा ग्राम के एक ओझा के पास ले पहुंचे ओझा ने घंटों उसका इलाज किया किन्तु इलाज का उस पर कोई असर नहीं हुआ लगातार दर्द से परेषान बेटे को कोलारस स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद लुकवासा पुलिस द्वारा बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराया और मर्ग कायम कर जांच प्रारम्भ कर दी।