प्रदेश में 46 नगरीय निकाय में 27 सितंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा

मध्य प्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में 27 सितंबर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके परिणामों की घोषणा 30 सितंबर को होगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने जिले के चुनाव वाले निकायों में स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में मंगलवार को निर्देश जारी किए गए है। मध्य प्रदेश की 17 नगर पालिका परिषद, छह नवगठित नगर परिषद और 23 पूर्व से गठित नगर परिषद में 27 सितंबर को मतदान कराया जा रहा है। इस दौरान संबंधित निकाय क्षेत्र में अवकाश रहेगा। बता दें सागर, सिंगरौली, शहडोल, अनूपपुर, उमरिया, डिण्डौरी, मण्डला, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, बैतूल, रायसेन, खण्डवा, बुरहानपुर, खरगोन, अलीराजपुर, झाबुआ और रतलाम जिले के 46 नगरीय निकाय में चुनाव होने है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म