कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले थाना इंदार क्षेत्र में एक युवक गणेष जी विसर्जन के दौरान पानी मे डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गणेष जी विसर्जन के दौरा दो युवक पानी में डूब गये वहां मौजूद लोगो के चिल्लाने के बाद लोगो की भीड एकत्रित हो गई जिसके बाद गोताखोरो की मदद से दोनो युवकों को बाहर निकाला गया दोनो युवको में से एक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत नाजुक बताई गई है मिली जानकारी के अनुसार राकेष पुत्र समंदर यादव उम्र 18 साल, दूसरा संजीव पुत्र मोहर सिंह यादव उम्र 17 पगारा इंदार गणेष विसर्जन के लिये गये हुये थे विसर्जन के समय दोनो युवक तालाब में डूब गये जिसमें एक की मौत हो गई तथा दूसरे की हालत गम्भीर बताई गई है।