आचार्य प्रदीप मिश्रा जी द्वारा श्री शिवमहापुराण का बुधवार को तीसरा दिन, दोपहर 01 बजे से आस्था चैनल पर कथा का लाईव प्रशारण

अशोकनगर - अशोक नगर में कनागत के अवसर पर आयोजित तर्पण श्री शिवमहापुराण कथा बीते दो दिनों से जारी है कथा के आचार्य पण्डित श्री प्रदीप मिश्रा जी के श्री मुख से श्री शिवमहापुराण की अमृतमयी कथा का श्रवण करने हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंच रहे है कथा के मुख्य यजमान क्षेत्रीय सांसद केपी यादव है कथा का बुधवार को तीसरा दिन है कनागत के साथ श्री शिवमहापुराण की कथा रविवार को सम्पन्न होंगी जो भक्तगण कथा का श्रवण करने अशोक नगर नहीं पहुंच पा रहे है वह भक्तगण अपने घर पर भी आस्था धार्मिक चैनल के द्वारा भी दोपहर 01 बजे से सायं 04 बजे तक कथा का श्रवण कर सकते है।
नवीन कृषि उपज मंडी अशोकनगर में विश्व विख्यात भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा जी द्वारा तर्पण श्री शिव महापुराण कथा का वाचन किया जा रहा है, कथा के द्वितीय दिवस पंडित जी ने सत्य की महिमा का बखान किया.महाराज जी ने स्कंद पुराण में उल्लेखित श्री सत्यनारायण कथा का भी महत्व बताया। श्री मिश्रा जी ने बोलते हुए कहा कि अनादि काल में भी जब भगवान शंकर ने सृष्टि की उत्पत्ति के पूर्व ब्रह्मा एवं विष्णु की परीक्षा ली तब भगवान विष्णु ने सत्य भाषण किया, जिससे प्रसन्न होकर भगवान शंकर ने भगवान विष्णु को सत्यनारायण के रूप में प्रसिद्ध होने के वरदान दिया। पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने श्राद्ध पक्ष का महत्व प्रतिपादित करते हुए कहा कि जो महिला श्राद्ध पक्ष में भोजन का निर्माण करती है,उसका पुण्य लाभ ससुराल पक्ष व मायका पक्ष दोनों को प्राप्त होता है एवं मिश्रा जी ने कहा कि जो श्राध्द पक्ष में श्री शिव महापुराण कथा का श्रवण करते हैं उनके पितरों के कंधों पर भगवान सत्यनारायण का हाथ होता है। आज कथा में लगभग सवा लाख श्रद्धालुओं का आगमन हुआ,साथ ही रेल मंत्रालय द्वारा कथा के लिए आज से 25 सितंबर तक के लिए गुना और बीना के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन भी किया जा रहा है तथा को लेकर क्षेत्र में जबरदस्त माहौल है। गांव गांव से लोग कथा सुनने के लिए आ रहे हैं।प्रशासन व समिति के कार्यकर्ता मुस्तैदी के साथ सेवा कार्यों में लगे हुए हैं कथा के मुख्य यजमान सांसद डॉ कृष्णपाल सिंह यादव एवं श्रीमती डॉक्टर राधा यादव सहित लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म