शिवपुरी - शिवपुरी मुख्यालय से महज 40 किलोमीटर दूरी पर लगभग चार महीनों से जैसे ही रेत के ठेकेदारों को रेत नदी से उठाने की अनुमति मिली तो उन्होंने अपना काला साम्राज्य सभी जगह फैला दिया लगभग चार महीनों से आमोल पटा चौकी अंतर्गत ग्राम खेरा क्षेत्र मे खैरा क्षेत्र में खोपरा की खुदाई का खेल बहुत बड़े स्तर से चल रहा है पिछले चार महीनों से प्रशासन आंखों पर पट्टी बंधी हुई है।रेत के ठेकेदार राजीव गुप्ता और रघुवीर रावत आदि के द्वारा कोपरा की खदानों को ₹200000 का एडवांस लेकर ठेके पर दे दिए हैं डंपर मालिक खैरा से गाड़ी भरा कर जैसे ही शिवपुरी के लिए निकलते हैं तो रॉयल्टी की बदले में उन्हें कम पैसों में रॉयल्टी ठेकेदार राजीव गुप्ता की जिम्मेदारी पर ₹8000 लेकर फर्जी रसीद दी जाती है जिसे टोकन बोला जाता है वह दिया जाता है संपूर्ण शिवपुरी जिले में रेत के ठेकेदार राजीव गुप्ता की जिम्मेदारी रहती है गाड़ी को कोई भी नहीं पकड़ेगा
कोपरा क्या है -
आमोल पट्ठा क्षेत्र में रेतीली जमीन होने के कारण खेत में से मिट्टी खोदकर उसको नदी में डाला जाता है नदी में डाल कर ट्रैक्टर द्वारा उस की धुलाई की जाती और खोपरा तैयार हो जाता है
टोकन क्या है -
रॉयल्टी की कीमत अधिक होने के कारण ठेकेदारों ने अपना एक प्राइवेट टोकन चला दिया ( टोकन -एक सिक्का ठेकेदारों के नाम का जिसके सामने प्रशासन नतमस्तक) उसको लेकर खोपरा के भरे हुए डंपर पूरे जिले में घूमते हैं किसी भी प्रशासनिक अधिकारी मैं रोकने की हिम्मत नहीं है
फर्जी चेक पोस्ट अमोला, सतनवाड़ा नरवर के पास, करेरा के पास आदि
शिवपुरी में गुंडों के फर्जी चेक पोस्ट माय राइफल लेकर तैनात है एक चेक पोस्ट पर 10से12 लड़के सभी (पर पूर्व में अपराधिक प्रकरण दर्ज हैं)चेक पोस्टों पर एक 1 बोलेरो गाड़ी रखी हुई है जिसमें सायरन लगा है और मध्यप्रदेश शासन लिखा है उस गाड़ी में प्राइवेट गुंडे अपनी लाइसेंसी रायफल लेकर गाड़ी वालों को धमकाते हैं उनसे ₹5000 महीने की अलग से शुल्क लेते हैं अन्यथा माइनिंग को बुला कर गाड़ी को थाने में रखवा दिया जाता है प्रशासन मौन सभी नेता मौन