बाल-बाल बचे कलेक्टर सिंह रोंग साईड से बस चालक ने कार को ठोका


शिवपुरी - शिवपुरी नगर में मंगलवार को गनीमत रही की कलेक्टर अक्षयकुमार सिंह बाल-बाल बच गये, कलेक्टर सिंह जब अपने घर से ऑफिस के लिये निकले तो रास्ते में ही रोंग साईड से आ रही किड्स गार्डन स्कूल की बस ने जोरदार टक्कर मार दी। 

जानकारी के अनुसार कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह सुबह जब अपने घर से ऑफिस के लिये निकले तभी कोठी रोड़ पर रोंग साईड से आ रही किड्स गार्डन स्कूल की बस चालक द्वारा कलेक्टर सिंह की कार को जोरदार टक्कर मार दी गनीमत रही कि कलेक्टर अक्षय कुमार बाल-बाल बच गये जबकि कार सहित स्टाफ को चोट आई है।

जानकारी मिलते ही टीम सहित मौके पर पहुंचे ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर सिंह यादव ने बस को जप्त कर ठोका जुमाना। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म