प्रधानमंत्री आवास की किस्त डालने के एवज में सचिव ने ली दो हजार रुपए की रिश्वत, अब तक नहीं डली किस्त

देवेन्द्र शर्मा बदरवास - प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त डालने ग्राम पंचायत इंदार जनपद बदरवास के सचिव शंकर सिंह चौहान ने ली हितग्राही से दो हजार रुपए की रिश्वत वीडियो में सीना ठोक कर कबूली रिश्वत लेने की बात क्या जिले के आला अधिकारी इस पंचायत सचिव के खिलाफ करेंगे कोई कार्यवाही हितग्राही का नाम कंचन जाटव निवासी इंदार सचिव के सामने ही हितग्राही ने कहा दो हजार रुपए दिऐ सचिव शंकर सिंह चौहान चश्मा लगाकर कुर्सी पर बैठा हुआ है और रिश्वत लेने की बात कबूल कर रहा है साथ ही एक दो दिन में किस्त डलवाने का आश्वासन भी हितग्राही को दे रहा है क्या अधिकारी इस रिश्वत लेने वाले पंचायत सचिव के खिलाफ कोई कार्यवाही करेंगे या अभयदान देकर गरीब हितग्राहियों को लुटने देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म