शिवपुरी - होनहार, प्रतिभाशाली एवं मेधावी छात्रों ने विभिन्न उपलब्धियां प्राप्त कर शिवपुरी का नाम ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। इसी क्रम में शिवपुरी निवासी पंडित भैया लाल शास्त्री की पौत्री तमन्ना अवस्थी ने बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल से बैचलर ऑफ आर्ट्स एंड बैचलर ऑफ लॉज (ऑनर्स) परीक्षा की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त कर शिवपुरी का नाम रोशन किया है इनका संकाय कला है। इनको दीक्षांत समारोह भोपाल में डिग्री देकर सम्मानित किया गया। तमन्ना अवस्थी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ योजना अधिकारी रोहिणी अवस्थी की पुत्री एवं शासकीय शिक्षक संगठन शिवपुरी जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी की भतीजी हैं इनकी मां का नाम आरती अवस्थी है। तमन्ना ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया है तमन्ना अवस्थी को ऑनर्स की प्रावीण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सपना अवस्थी, आदित्य अवस्थी, प्रभांशु अवस्थी, दीपा दांगी, रिजवाना खान, तनुजा गर्ग, दीपक भागोरिया, बीना गोलिया, सुनीता भदोरिया, वंदना शिवहरे, राजकुमार सरैया, अरविंद सरैया हरिप्रकाश कटारे, मनोज कुमार कोली, आलोक जैमिनी, रघुवीर कुमार पाल, भगवतशरण पांडे, अविनाश भार्गव, प्रमोद चौबे, शिवहरि रघुवंशी, केदारी लाल वैश्य सहित उनके माता-पिता, गुरुजनों, इष्ट मित्रों, रिश्तेदारों आदि ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी हैं।
Tags
shivpuri