देवेन्द्र शर्मा बदरवास - शारदीय नवरात्रा के पहले दिन से ही भक्तों का मंदिर पर तांता लगने लगा है। वहीं नगर के गढ़ी स्थित मां भुवनेश्वरी मंदिर पर विशाल कलश यात्रा निकाल कर, श्रीमद् भागवत कथा एवं अष्टोत्तर भागवत पारायण तथा सहस्त्रचंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। समिति के सदस्य सुशील बंसल व प्रशांत सोनी आदि ने बताया कि कलश यात्रा बौहरे जी के बाड़े से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची जहां यज्ञ आचार्यों द्वारा विधिवध पूजन कराकर उन्हें स्थापित किया गया। उन्होंने बताया की विश्व विख्यात कथा कार श्री श्याम सुंदर पाराशर जी महाराज के मुखारबिंद से आज दोपहर 12 बजे से कथा का वाचन किया जाएगा।
Tags
badarwas