कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पड़ोरा धर्मपुरा की आदर्श गौशाला को कोलारस विधायक रघुवंशी ने लिया गोद।
कोलारस विधायक रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ माता की देखरेख और स्वास्थ्य को दी जानकारी कहा कि इस विषय को लेकर आप जैसा ही चिंतित हूं। कोलारस विधानसभा में 30 गौशालायें निर्माणाधीन है जिन्हे अगले 3 माह में तैयार कराकर गौ माता का प्रवेश कराना सुनिश्चित होगा इस संबंध में प्रशासन के समस्त अधिकारियों से चर्चा हुई है और इस प्रकार के कार्यों के लिए पूर्ण रूप से प्रशासन पर ही निर्भर रहना उचित नही है
एक आदर्श गौशाला पडोरा धर्मपुरा पर 1000 गायों की क्षमता वाली विधायक रघुवंशी के प्रयासो से स्वीकृत हुए थी जो बनकर लगभग तैयार हो गई है जिसमे 2 अक्टूबर को गौमाता का प्रवेश कराया जाएगा।
Tags
Kolaras