कोलारस - कोलारस में विगत दिवस गोपाल जी गार्डन में योग प्राण विद्या ध्यान शिविर सम्पन्न हुआ।
उक्त ध्यान शिविर पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया योग प्राण विद्या प्रशिक्षक बीएम योगी जी, ध्यान गुरु योगाचार्य स्वामी श्यामदेव जी द्वारा उक्त षिविर के माध्यम से कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया, इसमें योग प्राण विद्या के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की और बताया कि योग प्राण विद्या किस तरह से कार्य करती है और जटिल से जटिल रोगों को ठीक करती है इसके पश्चात दो ह्रदयों के बीच के दूरी नामक ध्यान कराया गया।
उक्त षिविर के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने सहयोग किया साथ ही ध्यान कार्यक्रम में एसडीएम वीवीएल श्रीवास्तव, एसडीओपी यादव, नायब तहसीलदार द्वारा प्रिया गोयल, गणेश धाकड़ आदि सहित समस्त पुलिश स्टाफ मौजूद रहा।
Tags
Kolaras
