पूर्व विधायक यादव सहित जनपद अध्यक्ष चौहान ने गणेश उत्सवों के आयोजनो में भाग लिया - kolaras

आयोजन कर्ता एवं समिति के सदस्यो को बधाई दी 

कोलारस - पूर्व विधायक महेन्द्र यादव एवं जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने कोलारस नगर पंचायत क्षेत्र गणेश उत्सवों के अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केद्र में गणेश उत्सव एवं सुदरकाण्ड में भाग लिया साथ ही भाजपा नेता दिलीप पंडित ने जनपद अध्यक्ष भरत सिह चौहान का श्रीफल शाल भेटं कर स्वागत किया स्वास्थ्य केद्र पूर्व विधायक महेन्द्र सिंह
यादव एवं जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान का डाक्टरो द्वारा स्वागत किया चौहान के साथ पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य ओ०पी० भार्गव भाजपा प्रदेश कार्यसमिति पिछ्डा वर्ग मोर्चा सदस्य वलवीर निवोरिया आकाश चौहान प्रशान्त चौहान कैलाश ओझा कमलेश गोस्वामी साथ थे ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म