कोलारस के ग्राम तेंदुआ में बीट समाधान केन्द्र से सुलझाया मेढ़ का विवाद - Kolaras


कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेंदुआ में दो पक्षों के बीच रास्ते को लेकर मेढ़ का विवाद चल रहा था उक्त विवाद को बीट समाधान केन्द्र से सुलझाया गया।

बीट समझौता समाधान के तहत इस मंगलवार को तहसील कोलारस के बीट समाधान केन्द्र ग्राम पंचायत तेंदुआ में लगाया गया जिसमें एक राजस्व प्रकरण रास्ता विवाद का निराकरण कराया गया।

बीट समाधान केंद्र में ग्राम तेंदुआ तहसील कोलारस अंतर्गत रामप्रसाद पुत्र ताराचंद धाकड़ और उसके भतीजा चंद्रभान पुत्र टीकाराम धाकड़ के बीच कुछ दिनों से मेड विवाद चल रहा था जिसे अनुविभागीय अधिकारी कोलारस के मार्गदर्शन में ग्रामवासियों, सचिव, पटवारी एवं कोटवार की उपस्थिति में समझाइस देकर दोनों पक्षों के बीच राजीनामा करवाया गया बीट समाधान व्यवस्था को ग्रामीणों द्वारा सराहा गया एवं सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को धन्यवाद भी दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म