कोलारस के गिंदौरा में क्षत्रिय एकता महासभा की बैठक संपन्न - Kolaras


कोलारस- कोलारस अनुविभाग के ग्राम गिंदौरा मैं क्षत्रिय एकता महासभा की बैठक का आयोजन किया गया उक्त बैठक में विभिन्न पहलूओं पर चर्चा कर बैठक में निर्णय लिया गया कि पुरानी कार्यकारिणी को ही सेवा का मौका दिया जाए जिस पर भागीरथ रघुवंशी को प्रबंध ट्रस्टी, मोहन सिंह दांगी को सह प्रबंध ट्रस्टी एवं उदय सिंह राणा को पुनः कोषाध्यक्ष एवं युवा प्रबंध ट्रस्टी धर्मवीर सिंह रघुवंशी गिंदौरा को बनाया गया।

साथ ही इस बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी त्यौहार दशहरा मिलन समारोह जोकि अगले माह यानि 09 अक्टूबर को दषहरा मनाया जाएगा और कार्यकारिणी के सभी सदस्य गांव-गांव जाकर क्षत्रिय समाज के लोगों को आमंत्रित करेगी साथ ही बैठक में भागीरथ सिंह रघुवंशी, अनिल सिंह जादौन, राकेश राजावत, विक्रम सिंह दांगी, मोहन सिंह दांगी, धर्मवीर सिंह रघुवंशी आदि लोगों ने अपने विचार रखें और सभी ने उक्त विचारों पर अपने परामर्ष दिया साथ ही उक्त बैठक में युवाओं ने भी बड़ चड़ कर भाग लिया।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म