कोलारस - कोलारस नगर से लेकर बदरवास तक शहर एवं हाईवे पर रात्रि के समय सेंकडों की संख्या में आवारा मवेशी बैठे हुये मिल जायेगे आवारा मवेशियों के कारण अनेकों दुर्घटनाऐं हो चुकी है जिनके बाद कोलारस एसडीएम द्वारा पालतू मवेशियों को छोड़ने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये उनके अलावा भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा द्वारा पत्र के माध्यम से गौशालाओं की जांच कराने की बात कहीं गई किन्तु एसडीएम के निर्देश एवं भाजपा नेता शर्मा के पत्र के बाद भी गौशालाऐं चारे एवं पानी के अभाव में खाली पड़ी हुई है जिसके चलते कुछ दिन पूर्व कोलारस वायपास तथा सेसई में अनेको जानवर दुर्घटना के चलते मौत का शिकार हो चुके है हाईवे से लेकर शहरी क्षेत्र में आवारा मवेशियों के चलते बाहनों का निकलना मुष्किल है जब तक आवारा मवेशियों को गौशालओ तक नहीं पहुंचाया जायेगा तब तक मवेशियों से लेकर आम लोग दुर्घटना का शिकार होते रहेंगें।।
गौशालाये पड़ी वीरान, हाईवे पर मबेशी बैठने से प्रतिदिन होती दुर्घटनाऐं
मध्यप्रदेश में पूर्व में रही कांग्र्रेस की कमलनाथ सरकार ने गायों के हित में सबसे बड़ा निर्णय ग्रामों में गौशालाओं के लिये बजट आवंटित कर गायों के लिये एक सुरक्षित स्थान का एक सराहनीय कार्य किया था किन्तु कांग्रेस की सरकार समय से पहले चले जाने के कारण गायों के लिये बनी सुरक्षित गौ-शालाऐं कमीशन खोरी की भेंट चड़ती चली गई आज गौ-शालाओं की हालत इतनी खराब है कि गौ-षालाओं में दरारे पड़ चुकी है मवेशिओं को चारा एवं पानी की व्यवस्था न होने के कारण गौ-शालाऐं खाली पड़ी हुई है ग्रामीण जन एवं किसान अपनी फसलों को बचाने के लिये मवेशियों को हाईवे किनारे छोड़ जाते है जहां कोलारस क्षेत्र की सीमा में ही हाईवे पर हजारों मवेशी बैठे हुये मिल जाऐंगे जिनमें से रात्रि के समय तेज गति से आने वाले वाहनों के शिकार कभी मवेशी हो जाते है तो कभी बाहन चालक।
