पूछ रही है बेवस गऊ माता चीतों पर करोड़ो खर्च कर रहे हो-हमको सड़को पर मरने क्यों छोड़ा - Kolaras

कोलारस - प्रदेश सरकार से लेकर केन्द्र सरकार चीतों को लाने, विशाल जनसभा करने से लेकर आर्थियों के आने एवं चीतों की व्यवस्था पर सरकारें करोड़ों खर्च कर रही है किन्तु वैष्णव हिन्दुओं की पूज्य गऊ माता बीरान जंगल, बंद गऊ शाला के चलते भोजन, मच्छरों से बचने के लिये सड़कों पर मारी- मारी फिर रही है गऊ माता की आत्मा रो-रोकर एक ही सबाल पूछ रही है कि गोवर्धन पूजा से लेकर दूथ निकालने तक हमारी याद आती है उसके बाद हमें भोजन एवं बीमार होने पर आवारा समझ कर छोड़ दिया जाता है आखिर हमने कौनसा पाप किया है या सरकार की कथनी और करनी में अंतर है जो भाजपा सरकार गाय एवं हिन्दुओं की रक्षा के नाम पर बनी थी आज उसी की सरकार बनने के बाद गऊ माता भोजन एवं मच्छरों से बचने के लिये सड़कों पर प्रतिदिन मर रही है या उन्हें बचाने के चक्कर में दूसरे लोग दुर्घटना का षिकार हो रहे है गऊ माता रो-रोकर पूछ रही है कि हमारी रक्षा करने के नाम पर आपने सरकार तो बना ली किन्तु ना तो हमें भोजन मिल पा रहा है और न ही सुरक्षा इससे तो दूसरी सरकारे अच्छी थी कम से कम उन्होंनें गौ-षाला बनाने के लिये मन तो बनाया गऊ माता की आत्मा से लेकर आम लोगो की जुवान पर एक ही सबाल है कि जिस प्रकार सरकार चीतों पर करोडों रूपये खर्च कर रहे हो कम से कम जिसके नाम पर सरकार बनाई उस गऊ माता के लिये भी आपकी आत्मा को जगाकर कुछ व्यवस्था करने का प्रयास तो करलें।


1 टिप्पणियाँ

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म