कोलारस सीएम राइस स्कूल के तीन छात्रों को सरकार कराएगी नीट की तैयारी - Kolaras

कोलारस - शिवपुरी जिले में से सीएम राइस स्कूल, बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल मानीपुरा कोलारस से सुपर हांड्रेड परीक्षा में तीन बालकों का हुआ चयन।

कोलारस के बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्राचार्य महोदय ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूरे प्रदेश से 100 बच्चों के चयन हेतु एक परीक्षा आयोजित करती है इस बार आयोजित सुपर हंड्रेड परीक्षा में सीएम राइस स्कूल बालक हायर सेकेंडरी स्कूल कोलारस से तीन बालकों का चयन हुआ जिन्हे  नीट की तैयारी हेतु इंदौर के लिए चयनित किया गया।

बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल कोलारस के प्राचार्य ने बच्चों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रूद्र प्रताप सिंह राजावत तथा रक्षक राजावत दोनों ही पुत्र राकेश सिंह राजावत निवासी जगतपुर कोलारस हैं एवं साथ ही तीसरा बालक भी कोलारस जगतपुर का सचिन धाकड़ पुत्र जगदीश धाकड़ का चयन हुआ है साथ ही प्राचार्य महोदय ने बालकोंकी तारीफ करते हुए बताया कि तीनों ही बालक बहुत होशियार और होनहार है हम सभी शिक्षक इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा तीनों बालकों ने उक्त परीक्षा का श्रेय अपने गुरुजन एवं माता पिता को दीया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म