कोलारस के इंदार में कलयुगी पिता ने अपनी ही बेटी के साथ किया अनैतिक कृत्य-Kolaras


कोलारस - कोलारस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इंदार एक कलयुगी बाप ने अपनी ही सगी बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया बेटी ने घर पहुंचकर अपनी बहनों को जानकारी दी और फोन कर अपनी मां को उसके साथ उसके ही पिता द्वारा किये गये गलत कृत्य के बारे में बताया मां ने इंदार थाना पहुंचकर कलयुगी बाप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई।

मिली जानकारी के अनुसार कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले इंदार गांव में निवास करने वाले परिवार में पति द्वारा शराब पीकर मारपीट एवं झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी जिसके बाद पति ने 9 सितंबर की शाम शराब के नशे में धुत 40 वर्षीय पिता अपनी ही 11 वर्षीय बड़ी बेटी को घर से यह कहकर ले गया कि तेरी मां को लेने चल रहे हैं बेटी उसके साथ चली गई घर से कुछ दूर जाकर नाले के पास बाप ने बेटी के साथ दुष्कर्म किया अपने साथ हुए गलत कृत्य के बारे में पहले अपनी बहनों को उसके बाद फिर फोन कर मां को बताया बेटी के साथ मां इंदार थाने पहुंची और कलयुगी बाप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई मिली जानकारी के अनुसार कलयुगी पिता की 4 बेटियां और 1 बेटा है शराब के नशे में अक्सर अपनी पत्नी के साथ झगड़ा कर मारपीट करता है, जिस कारण से पत्नी मायके चली गई थी और कलयुगी पिता ने बच्चों को मामा के यहां नही जाने दिया था इंदार थाना पुलिस ने उक्त कलयुगी पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म