यदि कोई गड़बड़ करे और ज्यादा पैसे में खाद आपको दे, तो आप 0755-2678403 नंबर पर अवश्य सूचना दीजिए…CM
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,
किसान भाईयों आप सभी अब रबी की बोनी की तैयारियों में लगे हुए हैं। रबी की बोनी के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। यूरिया, डीएपी, पोटाश, एसएसपी सभी तरह की खाद हमारे पास उपलब्ध है, जितनी जरूरत हो, उतनी खाद आप उठाना। मैं खाद की आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहा हूं। हम खाद की कमी किसी भी हालत में नहीं होने देंगे।
यदि कोई गड़बड़ करे और ज्यादा पैसे में खाद आपको दे, तो आप 0755-2678403 नंबर पर अवश्य सूचना दीजिए।
सूचना देते ही हम आपकी परेशानी भी दूर करेंगे और गड़बड़ करने वाले के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई भी करेंगे।
आपको खाद समय पर उपलब्ध कराना, हमारी ड्यूटी है और भारत सरकार का भी हमें निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसलिए चिंता मत कीजिए।
0 comments:
Post a Comment