अक्षर पीठ अशोक नगर द्वारा 28वे वर्ष में किया जाएगा आयोजन
अशोक नगर - अक्षर पीठ शिक्षा समिति द्वारा विगत 27 वर्षों से देवोत्थान एकादशी पर नगर में भव्य मंगल प्रभातफेरी का आयोजन किया जाता है। उक्त आयोजन पं. कैलाश पति के नेतृत्व में किया जाता है। यह आयोजन देश भर में एक अनूठा कार्यक्रम होता है, जिसमें हजारों की संख्या में माताएं कलश व दीपक लेकर सम्मिलित होती हैं।
पूरा वातावरण अयोध्या,काशी व वृंदावन जैसे तीर्थ क्षेत्रो सा हो जाता है, घर-घर दीप मालिका सजाई जाती हैं, रंगोलियां बनाई जाती हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आसपास के कई जिलों व अन्य प्रदेशों से भी नागरिक आते हैं।
इस वर्ष यह आयोजन 4 नवंबर को किया जा रहा है।मंगल प्रभात फेरी ब्रह्म मुहूर्त में ठीक 4:45 बजे श्री राज राजेश्वर महादेव मंदिर पुराना बाजार से प्रारंभ होगी जो पाराशर मोहल्ला, विदिशा रोड,लंबरदार गली,चौधरी मोहल्ला,मोती मोहल्ला,प्रोसेशन रोड,बजरिया होते हुए इंदिरा पार्क रामलीला मंच (सुभाष गंज), तुलसी पार्क से स्टेशन रोड,गांधी पार्क होकर वापस माधव भवन गढ़ी,श्री राधा कृष्ण मंदिर पर देव प्रबोधन मंत्रों के उच्चारण के साथ समाप्त होगी।
देवोत्थान का यह कार्यक्रम देशभर में केवल अशोकनगर में ही आयोजित होता है। जिस में सम्मिलित होने के लिए आसपास के जिलों व अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु भी आते हैं।
कार्यक्रम के लिए अक्षर पीठ द्वारा तैयारियां प्रारंभ की जा चुकी हैं,युवा कार्यकर्ता नागरिकों से संपर्क करके कार्यक्रम में पधारने का अनुरोध कर रहे हैं। समिति द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को अपनी-अपनी व्यवस्थाओं का वितरण भी किया जा चुका है।
Tags
Ashoknagar