रोजगार सहायक चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, मजदूरी का भुगतान कराने के नाम पर मांगी थी घूस

मध्य प्रदेश के सतना जिले में रीवा लोकायुक्त ने कार्रवाई करते हुए रोजगार सहायक को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। उसने प्रधानमंत्री आवास योजना की मजदूरी का भुगतान कराने के एवज में रकम मांगी थी।

जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमार तिवारी निवासी ग्राम मणवार तहसील रामनगर जिला सतना ने लोकायुक्त से शिकायत की थी। उसने बताया कि वह मणवार में मीटर रीडर के पद पर कार्यरत है। वह प्रधानमंत्री आवास योजना में कराए गए कार्य की मजदूरी के लिए कार्यालय के चक्कर लगा रहा था। इसी सिलसिले में वह हरदुआ तहसील रामनगर में रोजगार सहायक भाईलाल साहू से मिला था। महेंद्र ने बताया कि इस काम के बदले भाईलाल ने चार हजार रुपये की घूस मांगी थी।

लोकायुक्त टीम ने शिकायत की पुष्टि की और कार्रवाई के लिए ट्रैप तैयार किया। महेंद्र के जरिए भाईलाल को चार हजार रुपये देने के बहाने बुलवाया गया। रामनगर के थाना चौराहे पर रुपये देना तय हुआ। उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के नेतृत्व में लोकायुक्त की 15 सदस्यीय टीम को लगाया गया। जैसे ही रोजगार सहायक भाईलाल साहू ने चार हजार रुपये लिए, लोकायुक्त की टीम ने पकड़ लिया। उसे रामनगर के रेस्टहाउस ले जाया गया और कार्रवाई की गई। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म