"नियमितीकरण से सरकार उच्च शिक्षितों का हटा रही है ध्यान"
"ट्रान्सफर से फालेन आउट कुछ ही अतिथि विद्वानों को च्वाइस फिलिंग से मिल पाएगा रोजगार"
भोपाल - प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में 4 और 5 अक्टूबर को हुए प्रोफेसरों के 279 ट्रांसफर से अनेकों महिला अतिथि विद्वानों का करवा चौथ से पहले ही रोजगार छिन गया है। फालेन आउट कर दिया गया है अतिथि विद्वानों की नवीन पंजीकृत आवेदकों के साथ चॉइस फिलिंग करवाकर सरकार वाह वाही लूट लेगी लेकिन हकीकत में कुछ ही फालेन आउट अतिथि विद्वानों को पुनः रोजगार मिल पाएगा वास्तव में 100 के करीब अतिथि विद्वान वर्ष 2019 में हुई विवादित सहायक प्राध्यापक भर्ती 2017 की नियुक्ति से अब तक फालेन आउट है।
मध्यप्रदेश अतिथि विद्वान नियमितीकरण संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुरजीत सिंह भदोरिया ने दुख व्यक्त करते हुए बताया है कि - फालेन आउट करके सरकार हम उच्च शिक्षितों का नियमितीकरण की मांग से ध्यान हटाना चाहती है।
जबकि 30 माह पहले कमलनाथ सरकार के समय विपक्ष में रहते हुए माननीय मुख्यमंत्री शिवराज जी ने अतिथि विद्वानों के आंदोलन स्थल पर आकर नियमितीकरण का समर्थन किया था और तत्कालीन सरकार को चेताया था कि अतिथि विद्वानों की मांग जायज है इन्हें जल्द से जल्द नियमित किया जाए नहीं तो इनकी हाय आप की सरकार को ले डूबेगी
0 comments:
Post a Comment